30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक सस्पेंड, दो रोजगार सेवक बरखास्त

बंदगांव में डोभा निर्माण में गड़बड़ी, डीडीसी ने की कार्रवाई चाईबासा : बंदगांव प्रखंड में बड़े पैमाने पर डोभा निर्माण में डीडीसी ने गड़बड़ी पकड़ी है. डोभा निर्माण की जिम्मेवारी जिन कर्मचारियों पर थी, उन कर्मचारियों ने अपना दायित्व सही से नहीं निभाया. इस वजह से डोभा का निर्माण कराये बिना राशि की निकासी कर […]

बंदगांव में डोभा निर्माण में गड़बड़ी, डीडीसी ने की कार्रवाई

चाईबासा : बंदगांव प्रखंड में बड़े पैमाने पर डोभा निर्माण में डीडीसी ने गड़बड़ी पकड़ी है. डोभा निर्माण की जिम्मेवारी जिन कर्मचारियों पर थी, उन कर्मचारियों ने अपना दायित्व सही से नहीं निभाया. इस वजह से डोभा का निर्माण कराये बिना राशि की निकासी कर ली गयी. निर्धारित लंबाई-चौड़ाई के आकार में डोभा का निर्माण किया गया. कर्मचारियों ने स्पॉट पर जाकर निर्माण कार्य की निगरानी नहीं की. इस मामले में डीडीसी सीपी कश्यप ने एक पंचायत सेवक को सस्पेंड और दो रोजगार सेवक को बरखास्त कर दिया है.
टेबो के पंचायत सेवक रेंगो सामड को डीडीसी ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं बंदगांव के रोजगार सेवक राजीव व बंदगांव प्रखंड के मेरोमगुटू पंचायत के रोजगार सेवक प्रेमचंद नायक को बरखास्त कर दिया है. जनसेवक श्रीवत प्रधान को डीडीसी ने तीनों पंचायतों में डोभा निर्माण कराने की जिम्मेवारी दी है. 27 दिसंबर तक डोभा का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें