आनंदपुर : आनंदपुर थाना अंतर्गत रोबोकेरा गांव में मंगलवार की देर शाम पत्नी द्वारा अपने पति पर दाउली से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. इस हमले में पति का कान कट गया है. जानकारी अनुसार रोबोकेरा गांव निवासी सावित्री देवी ने देर शाम बकरी चरा कर घर लौटे पति लक्ष्मण सिंह पर दाउली से वार कर दिया.
इससे पहले की लक्ष्मण सिंह कुछ समझ पाता, पत्नी द्वारा चलाये गये दाउली से लक्ष्मण का बाया कान का ऊपरी हिस्सा कट चुका था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे मनोहरपुर सीएचसी में भरती कराया गया है. पति व ग्रामीणों के अनुसार सावित्री देवी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण उक्त घटना घटी.