चक्रधरपुर : एएसपी अमन कुमार ने चक्रधरपुर आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सारंडा जंगल में कीमती लकड़ियों की तस्करी अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा की जा रही थी. 7 दिसंबर को वन विभाग व जिला पुलिस के संयुक्त छापामारी अभियान में 50 लाख रुपये से अधिक की लकड़ी,
एक ट्रक व एक टबेरा वाहन व अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करी गिरोह में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बिहार के गया जिला के बारहचट्टी निवासी ड्राइवर फिरोज खान व खलासी मो फयाज से पूछताछ की गयी. ट्रक से हजारीबाग व बोकरो के नाम से दो नंबर प्लेट बरामद हुए हैं. इसके बाद धीरे धीरे मामला खुलता गया. सूचना के आधार पर मनोहरपुर के एक लॉज में छापामारी की गयी. लॉज में रह रहे छह लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया. तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सघन छापामारी की जा रही है.