आनंदपुर : पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक में बेडाकेंदुदा पंसस रघुवर सिंह ने मध्याह्न भोजन में सूखे पत्तों को मांड में मिलाकर देने की शिकायत की थी. इससे आक्राेशित मध्य विद्यालय,बेडातुलुंडा की प्रधानाध्यापिका बाहमनी बरला ने सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों को स्कूल में बुलाकर चप्पल की माला पहनायी. इस सबंध में पूछे जाने पर श्रीमती बरला ने पंसस रघुवर सिंह को चप्पल की माला पहनाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे स्कूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
Advertisement
प्रधानाध्यापिका ने पंसस को पहनाई चप्पल की माला
आनंदपुर : पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक में बेडाकेंदुदा पंसस रघुवर सिंह ने मध्याह्न भोजन में सूखे पत्तों को मांड में मिलाकर देने की शिकायत की थी. इससे आक्राेशित मध्य विद्यालय,बेडातुलुंडा की प्रधानाध्यापिका बाहमनी बरला ने सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों को स्कूल में बुलाकर चप्पल की माला पहनायी. इस सबंध में पूछे जाने […]
स्कूल के रसोई में दुकान:पंसस रघुवर सिंह ने बताया कि स्कूल के रसोई में संयोजिका दुकान का संचालन कर चॉकलेट, बिस्कुट बेचती हैं. रसोई में चॉकलेट के डिब्बों के बारे में पूछने पर संयोजिका ने बताया कि 15 अगस्त को बच्चों को बांटने के लिए लाया गया था चॉकलेट, जो बच गया है.
आनंदपुर : पंसस ने बैठक में की थी मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत
स्कूल के मध्याह्न भोजन में काफी अनियमितता बरती जाती है. इसकी शिकायत करने पर मुझे सोमवार को प्रधानाध्यापिक ने स्कूल बुलाया और अचानक बैग से चप्पल की माला निकाल कर मेरे गले में डाल दिया.
रघुवर सिंह,पंचायत समिति सदस्य
यह घटना निंदनीय है. इसकी गंभीरता से जांच की जायेगी और दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
दुधेश्वर पासवान,बीइइओ,आनंदपुर, मनोहरपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement