चाईबासा : मंगसीर नवमी महोत्सव पर राणी सती दादी मंदिर समिति ने अमला टोला स्थित राणी सती दादी मंदिर में मंगल पाठ का आयोजन किया है. हर दिन अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक मंगल पाठ किया जा रहा है. इसमें पुरुलिया से आये मनीष पनचारिया एंड पार्टी मंगल पाठ कर रही है. इसमें काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हो रही हैं.
मौके पर महिलाओं व युवतियों ने राणी सती दादीजी का शृंगार व पूजा-अर्चना की. सभी ने राणी सती दादी से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. शाम को मंगल पाठ समाप्ति के बाद आरती की गयी. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. महोत्सव को समापन 23 नवंबर को होगा. 23 नवंबर की सुबह साढ़े ग्यारह बजे ज्योत व आरती, दोपहर ढाई बजे से मंगल पाठ, आठ बजे आरती और 8.30 बजे छप्पन भोग का वितरण किया जायेगा. इसमें समिति के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा, अनिल मुरारका, इंद्र पसारी, श्रवण खोवाला समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय हैं.
