ग्राहकों ने एचपी पेट्रोल पंप में किया हंगामा,मालिक ने कहा मेरे बाइक में भी निकला पानी
Advertisement
पानी मिला पेट्रोल देने को लेकर चालकों का हंगामा
ग्राहकों ने एचपी पेट्रोल पंप में किया हंगामा,मालिक ने कहा मेरे बाइक में भी निकला पानी चक्रधरपुर : पानी मिला पेट्रोल देने का आराेप लगाते हुए गुरुवार को चक्रधरपुर के एचपी पेट्रोल पंप (जीएलचर्च) पर बाइक चालकों ने जमकर हंगामा किया. बाइक चालकों का कहना था कि पंप से जो पेट्रोल दिया जा रहा है, […]
चक्रधरपुर : पानी मिला पेट्रोल देने का आराेप लगाते हुए गुरुवार को चक्रधरपुर के एचपी पेट्रोल पंप (जीएलचर्च) पर बाइक चालकों ने जमकर हंगामा किया. बाइक चालकों का कहना था कि पंप से जो पेट्रोल दिया जा रहा है, उसमें पानी मिला हुआ है. वहीं कई लोग बोतलों में पेट्रोल लेकर शिकायत करने पहुंचे थे. बाइकों की पेट्रोल पाइप खोलने पर भी पानी मिला पेट्रोल निकला. इस पर उपभोक्ताओं ने जब हंगामा किया, तो पंप संचालक द्वारा दोबारा पेट्रोल दिया गया.
वहीं महेंद्र सिंह कालरा ने भी बताया कि उनकी स्कूटी में भी पानी मिला पेट्रोल दिया गया है. ऐसा तकनीकी कारणों से होता है. इधर, तेल भराने वालों का कहना था कि इस तरह के पेट्रोल से वाहन के इंजन पर बुरा असर पड़ता है. इसके बाद पंप संचालक ने पेट्रोल की जांच करायी, जिसमें पेट्रोल का घनत्व 736 व तापमान 28 डिग्री पाया गया है, जिसे सामान्य माना जाता है.
पानी मिला पेट्रोल को दिखाते उपभोक्ता
शाम के समय आठ लीटर पेट्रोल भराया था: निराकार केराई
बाइपीढ़ गांव निवासी निराकार केराई ने कहा कि उन्हें मझगांव जाना था. बुधवार शाम को उक्त पंप से आठ लीटर पेट्रोल लिया था, लेकिन सुबह जब घर से निकलना चाहा, तो बाइक स्टार्ट नहीं हुई. किसी तरह बाइक मैकेनिक के पास पहुंचा. मैकेनिक ने पेट्रोल खोला तो देखा कि तेल के साथ पानी मिला है. शिकायत कोषांग से शिकायत. बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद कई लोगों की गाड़ियों में पानी मिला पेट्रोल निकला. उन्होंने इसकी शिकायत एचपी के एरिया सेल्स मैनेजर जीवन प्रकाश से की है. सेल्स मैनेजर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement