चाईबासा : पीएचइडी की ओर मानदेय पर हो रही बहाली में मंगलवार को तीन पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया. जिला समन्वयक, एकाउंटेंट तथा कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बहाली के लिए कुल पांच-पांच अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा. डीसी सभागार में आयोजित साक्षात्कार को डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार तथा अन्य ने लिया.
जिला स्कूल में आज पारा शिक्षकों की बैठक: खूंटपानी प्रखंड पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेश सुंडी ने दो नवंबर को जिला स्कूल परिसर में बैठक बुलाया है. इसमें प्रदेश में चल रही घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. सभी पारा शिक्षकों से बैठक में शामिल होने की अपील की गयी है.
