30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में घायल महिला मजदूर की मौत

सीकेपी. पुलिया निर्माण के दौरान गिर जाने से घायल हुई थी पालो परिजनों को पांच लाख मुअावजा दे ठेकेदार: विधायक ठेकेदार ने इलाज के लिए दिया था 10 हजार रुपये चक्रधरपुर : लुपुंगबेड़ा-चिरूबेड़ा पुलिया निर्माण के दौरान गिर जाने से महिला मजदूर पालो होनहागा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 29 अक्तूबर को खुंटपानी […]

सीकेपी. पुलिया निर्माण के दौरान गिर जाने से घायल हुई थी पालो

परिजनों को पांच लाख मुअावजा दे ठेकेदार: विधायक
ठेकेदार ने इलाज के लिए दिया था 10 हजार रुपये
चक्रधरपुर : लुपुंगबेड़ा-चिरूबेड़ा पुलिया निर्माण के दौरान गिर जाने से महिला मजदूर पालो होनहागा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 29 अक्तूबर को खुंटपानी प्रखंड के बिंगगुटू साई निवासी पालो होनहागा (35) ढलाई के लिए गोदाम से सीमेंट लेकर मिक्सर मशीन की ओर जा रही है. इस दौरान मजदूर अनियंत्रित हो कर गिर पड़ी. जिससे पालो बेहोश हो गयी. पालो के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से पैरालाइसिस अटैक हो गया. आनन फानन में घायल पालो को चाईबासा ले जाया गया. जहां से उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया.
पैसे की तंगी के कारण परिजनों ने घायल पालो को वापस घर ले आये.
परिजनों ने ठेकेदार से इलाज के लिए मदद मांगी.ठेकेदार ने मुंशी रोशन जामुदा के हाथों दस हजार रुपये भेज दिया. उसके बाद न मुंशी का दर्शन है और न ठेकेदार. अगर समय पर घायल पालो होनहागा की इलाज होता, तो पालो होनहागा की मौत नहीं होती.घटना की जानकारी मिलने पर विधायक दशरथ गागराई घायल पालो के गांव बिंगगुटू गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि ठेकेदार परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दें, नहीं तो पुल निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें