11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत पॉल व मैरी बने विजेता

आनंदपुर. मुन्ना-मुन्नी फुटबॅाल प्रतियोगिता का समापन विजेता प्रतभागियों को पुरस्कृत करती विधायक जोबा माझी. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं आनंदपुर : आनंदपुर संत जोसेफ मध्य विद्यालय चारबंदिया में चल रहे कैथोलिक अल्पसंख्यक विद्यालय अंतर जिला मुन्ना-मुन्नी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. रविवार को बालक वर्ग में संत तेरेसा […]

आनंदपुर. मुन्ना-मुन्नी फुटबॅाल प्रतियोगिता का समापन

विजेता प्रतभागियों को पुरस्कृत करती विधायक जोबा माझी. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
आनंदपुर : आनंदपुर संत जोसेफ मध्य विद्यालय चारबंदिया में चल रहे कैथोलिक अल्पसंख्यक विद्यालय अंतर जिला मुन्ना-मुन्नी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. रविवार को बालक वर्ग में संत तेरेसा मध्य विद्यालय झींकपानी बनाम संत पॉल मध्य विद्यालय गोइलकेरा और बालिका वर्ग में संत मेरी मध्य विद्यालय ओमडा बनाम संत जॉन मध्य
विद्यालय टेपासाई के बीच फाइनल खेला गया. जिसमें बालक वर्ग के संत पॉल गोइलकेरा और बालिका वर्ग में संत मेरी ओमडा 1-0 से विजयी रहे. दोनों विजेता टीमों को बतौर मुख्य अतिथि विधायक जोबा मांझी और उपविजेता टीमों को विशिष्ट अतिथि आनंदपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया.
निरल अंगरिया मैन ऑफ द मैच:बालक वर्ग में मैन ऑफ द मैच निरल अंगरिया व मैन ऑफ द सीरीज राजकुमार पूर्ति को, बालिका वर्ग में मैन ऑफ द मैच मोनिका तिर्की व मैन ऑफ द सीरीज फुलमनी बोईपाई को दिया गया. मुख्य अतिथि जोबा मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूर क्षेत्र में जिलास्तर के आयोजन हेतु आयोजन समिति सराहना की. उन्होंने आने वाले समय में चारबंदिया में बास्केटबॉल, बॉलीवाल आदि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों की प्रतियोगिता होने की बात कही. इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में समिति के संयोजक फादर अलेक्स डोडराय, अध्यक्ष अनिल कुजूर, फादर वलदेव हेम्ब्रोम, लेयोनार्ड तोपनो, अमर केरकेट्टा, प्रेमुस पूर्ति, आनंद बोदरा, रेशमा लुगुन, सूचिता एक्का, प्रिया भेंगरा, सिस्टर दिव्या, रोशन भेंगरा, राकेश तोपनो, तारामनी हेम्ब्रोम सहित चारबंदिया विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र का अहम योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें