न्यू इंडिया पब्लिकेशन, नई दिल्ली तथा अमित बुक डिपो पटना से किताब की होगी सप्लाई
Advertisement
केयू की सेंट्रल लाइब्रेरी में रखी जायेगी 5 करोड़ की किताबें
न्यू इंडिया पब्लिकेशन, नई दिल्ली तथा अमित बुक डिपो पटना से किताब की होगी सप्लाई प्रोवीसी की अध्यक्षता में रूषा कमेटी की हुई बैठक में लिया गया निर्णय चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में रूषा फंड के तहत पांच करोड़ की पुस्तक की सप्लाई होगी. इसमें सभी विषय की किताबें होंगी. उक्त निर्णय […]
प्रोवीसी की अध्यक्षता में रूषा कमेटी की हुई बैठक में लिया गया निर्णय
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में रूषा फंड के तहत पांच करोड़ की पुस्तक की सप्लाई होगी. इसमें सभी विषय की किताबें होंगी. उक्त निर्णय बुधवार को प्रोवीसी डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में उनके चैंबर में हुई रूषा कमेटी की बैठक में लिया गया. किताब की सप्लाई न्यू इंडिया पब्लिकेशन नयी दिल्ली और अमित बुक डिपो पटना प्रकाशन की ओर से की जायेगी. नवंबर के अंत तक लाइब्रेरी में पुस्तक आने की संभावना है. बताया गया कि विभागाध्यक्ष की सूची के आधार पर सेंट्रल लाइब्रेरी को किताबें उपलब्ध करायी जायेगी. हालांकि विभागाध्क्ष अपने विषय की कुछ किताबें अपने विभाग में रख सकते हैं.
बैठक में किताब का टेंडर खोला गया. किताब सप्लाई के लिये चार टेंडर डाले गये थे. इसमें दो टेंडर का कागजात सही नहीं होने की वजह से रद्द कर दिया गया. वहीं दो का कागजात सही पाया गया. बैठक में मानवीकी डीन डॉ शशिलता, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, एफओ सुधांशु कुमार, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह को-ऑर्डिनेटर डॉ एसपी मंडल, डॉ आर दयाल, कुलसचिव डॉ एससी दास समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement