चक्रधरपुर : टोकलो मध्य विद्यालय में विधायक शशिभूषण सामड ने रविवार को सामूहिक शौचालय का शिलान्यास किया. शिलान्यास के उपरांत विधायक ने कहा कि शौच के लिए स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मौके पर मुखिया सुशीला सामाड, विजय सिंह सामाड, देवेंद्र सामाड, काशीनाथ महतो,
प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार महतो, संजय महतो, शुरू गागराई, गोहन सिंह सरदार, मनोज गोप, प्रदीप कुमार महतो, सरीता सामाड, गीता हांसदा, सत्य नारायण श्यामल, मंगल सिंह गागराई, जयराम बांकिरा, दयाशंकर सरदार, लखीराम गागराई, भरत सिजुई समेत काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.