खड़गपुर-टाटा सवारी गाड़ी भी लेट
Advertisement
कपलिंग टूटने से इंजन आगे चला गया और डिब्बे पीछे रह गये, मची अफरा-तफरी
खड़गपुर-टाटा सवारी गाड़ी भी लेट गालूडीह : गालूडीह पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास 224 किमी पर बुधवार की शाम करीब पांच बजे अप लाइन से गुजर रही कोयले लदी एक मालगाड़ी का कपलिंग टूट गया. इससे मालगाड़ी का इंजन आगे निकल गया और डब्बे पीछे रहे गये. इंजन करीब दो सौ फीट दूरी पर जाकर […]
गालूडीह : गालूडीह पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास 224 किमी पर बुधवार की शाम करीब पांच बजे अप लाइन से गुजर रही कोयले लदी एक मालगाड़ी का कपलिंग टूट गया. इससे मालगाड़ी का इंजन आगे निकल गया और डब्बे पीछे रहे गये. इंजन करीब दो सौ फीट दूरी पर जाकर रुका. इस घटना में बड़ा हादसा होते-हाेते बच गया. मालगाड़ी पार्ट की इस घटना में संयोग यह था कि डिब्बे और इंजन बेपटरी नहीं हुए अन्यथा बड़ी दुर्घटना तय थी. इसके कारण आधे घंटे तक सेक्शन पर रेल सेवा बाधित रही. शाम पांच से साढ़े पांच बजे तक अप लाइन में गीताजलि एक्सप्रेस घाटशिला स्टेशन पर रुकी रही. वहीं अप में खड़गपुर-टाटा सवारी गाड़ी आधे घंटे विलंब से चली. जबकि डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement