10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

चाईबासा : चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम का मातमी जुलूस बुधवार को निकाला गया. चाईबासा में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में मातमी जुलूस सभी अखाड़ों द्वारा शाम शाम चार बजे निकाला गया, जो मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी के पास पहुंचा. वहीं से जुलूस कुरैशी मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, ग्वालाटोली, हेलेट चौक, यशोदा सिनेमा […]

चाईबासा : चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम का मातमी जुलूस बुधवार को निकाला गया. चाईबासा में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में मातमी जुलूस सभी अखाड़ों द्वारा शाम शाम चार बजे निकाला गया, जो मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी के पास पहुंचा. वहीं से जुलूस कुरैशी मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, ग्वालाटोली, हेलेट चौक, यशोदा सिनेमा चौके होते हुए शहीद पार्क पहुंचा. जहाँ विभिन्न अखाड़ों के करतबबाजों ने भाला, लाठी, तलवार आदि के कई हैरतअंगेज करतब दिखाये.

जुलूस में सबसे आगे सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी चल रहे थे. बड़ी बाजार टाउन, कुरैशी मुहल्ला, गरीब कॉलोनी, ईदगाह, हिंद चौक तथा करबला हड्डी गोदाम के युवकों द्वारा आकर्षक ताजिया, सिपाड़ बोर्ड तथा निशान लिए हुए थे. जुलूस रात आठ बजे शहीद पार्क से पुन: यशोदा चौक मेन रोड होते हुए करबला पहुंचा. जहां नियाज-फातिहा पढ़ा गया. जुलूस में सदर एसडीअो राकेश कुमार दूबे, पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय, इंस्पेक्टर केके महतो, बीडीअो मुकेश मछुवा,

सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह पैनी नजर रखे हुए थे. नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग भी जुलूस में शामिल थी. 23 अखाड़ों ने निकाला जुलूस. शहर के सात लाइसेंसी अखाड़ों के अलावा अन्य 16 गैर लाइसेंसी अखाड़ों द्वारा मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. लाइसेंसी अखाड़ों में हिंद चौक, नीचे टोला, कुरैसी मुहल्ला, नीचे टाउन, टंगरी मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला एवं साहिल चौक शामिल थे. इसके अलावा अन्य 16 गैर लाइसेंसी अखाड़ा शामिल हुए. आजसू कार्यकर्ताओं ने लगाया शिविर. चाईबासा. आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी बाजार उर्दू लाइब्रेरी के पास शिविर लगा कर मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों को चिकित्सा सुविधा व पानी का वितरण किया गया. मौके पर अनिल वाजपेयी, गुड्डू चंद, एमडी इस्मेल, फाइजी इमरान, इफ्फिकर अहमद, फैसल रहमनी, सलीम, इ अलाम, अख्तर किरमनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें