रेल मंडल में रेल अधिकारी व कर्मचारियों के स्वीकृत पद 27 हजार हैं, इसमें करीब 22 हजार रेलकर्मी कार्यरत
Advertisement
सीकेपी रेल मंडल : विभागों में 107 पद होंगे सरेंडर
रेल मंडल में रेल अधिकारी व कर्मचारियों के स्वीकृत पद 27 हजार हैं, इसमें करीब 22 हजार रेलकर्मी कार्यरत सरेंडर पदों से कर्मचारी को दूसरे विभागों में भेजने की तैयारी सरेंडर पदों पर दोबारा नहीं होगी बहाली चक्रधरपुर : दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में वृहद स्तर पर कई पद सरेंडर होंगे. इनमें सबसे […]
सरेंडर पदों से कर्मचारी को दूसरे विभागों में भेजने की तैयारी
सरेंडर पदों पर दोबारा नहीं होगी बहाली
चक्रधरपुर : दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में वृहद स्तर पर कई पद सरेंडर होंगे. इनमें सबसे अधिक सफाइवाला (आरपीएचओ), हेल्पर के पद हैं. रेलवे के एक्शन प्लान के तहत वर्ष 2016-17 में रेल मंडल के दूरसंचार व संकेत, मैकेनिकल (पी), कैरेज व वैगन, अभियंत्रण, वाणिज्य, कार्मिक, मेडिकल व विद्युत (जी) विभाग से कुल 107 कर्मचारियों के पद सरेंडर कर दिये जायेंगे. रेल मंडल के स्वीकृत पद कम हो जायेगा. सरेंडर किये गये पदों पर बहाली नहीं होगी. चक्रधरपुर रेल मंडल को आदेश मिलते ही विभागों ने सरेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही वर्तमान में कार्यरत रेलकर्मियों को दूसरे विभाग भेजा जा रहा है.
चिकित्सा विभाग होगा सबसे अधिक प्रभावित
पद सरेंडर होने से चिकित्सा विभाग सबसे अधिक प्रभावित होगा. वर्ष 2011 में करीब ढाई सौ पद सरेंडर किये गये थे. वहीं सफाई के लिए नियमित कार्मिक नहीं होने पर स्वास्थ्य निरीक्षक विभाग का पूरा काम ठेका पर कराया जायेगा.
ज्ञात हो कि रेल मंडल में रेल अधिकारी व कर्मचारियों के स्वीकृत पद 27 हजार हैं. इसमें करीब 22 हजार रेलकर्मी कार्यरत हैं. इनमें रेलवे ने जरूरत के मुताबिक परिचालन विभागों में नये पद सृजित भी किये हैं.
पद एवं कुल सरेंडर पद
पद का नाम सरेंडर पदों की संख्या
टेलीफोन ऑपरेटर 3
एमटी ड्राइवर 3
एमडी मेक 2
सीनियर फोरमेन 1
जेइ (लोको) 1
कूक 1
केयर टेकर 1
सफाई वाला 1
टेक्निकल टू (बीएस) 1
टेक (टर्नर) 6
टेक (एयूएक्स ड्राइवर) 1
मिनिस्ट्रीयल क्लर्क 5
पीयून 3
टेक (एसी ड्राइवर) 3
टेक (एमएलडी) 1
टेक (केनमैन) 6
जी ऑपरेटर 1
सफाईवाला (वर्क) 4
सफाईवाला (पी-वे) 3
हेल्पर (पी-वे) 10
एमवी हेल्पर 1
मेट 6
कूक 4
मसालची 2
डब्ल्यू बी अटेनडर 3
कोरियर 1
टाइपिस्ट 3
सफाईवाला (आरपीएचओ) 20
विद्युत (जी) 10
कुल 107
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement