28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैंडपंप में दौड़ा करंट, बाल-बाल बचे छात्र

बुधवार को हुई थी हैंडपंप की मरम्मत नलकूप में पर समरसेवल पंप लगाकर छात्राओं को पानी मुहैया कराया जाता है पंप का तार कट गया था मनोहरपुर : मनोहरपुर के संत नरसिंह बालिका स्कूल परिसर में स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास के हैंडपंप में करंट दौड़ने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये. घटना गुरुवार सुबह करीब […]

बुधवार को हुई थी हैंडपंप की मरम्मत

नलकूप में पर समरसेवल पंप लगाकर छात्राओं को पानी मुहैया कराया जाता है
पंप का तार कट गया था
मनोहरपुर : मनोहरपुर के संत नरसिंह बालिका स्कूल परिसर में स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास के हैंडपंप में करंट दौड़ने से स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये. घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. स्कूल अवधि में संत नरसिंह बालिका मध्य विद्यालय के छात्र जब छात्रावास के समीप नलकूप पर पानी पीने पहुंचे, तभी अचानक करंट मारने लगा. मालूम हो कि उक्त नलकूप में पर समरसेवल पंप लगाकर छात्राओं को पानी मुहैया कराया जाता है. हॉस्टल की वार्डन एडिथ कुल्लू के मुताबिक बुधवार को नलकूप की मरम्मत करायी गयी थी. हैंडपंप से बच्चे पीने का पानी का काम लेते हैं,
जबकि छात्रावास के लिए की आपूर्ति मोटर से की जाती है. करंट लगने के बाद वार्डन ने आनन-फानन में मिस्त्री सह सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गुप्ता को बुलाकर नलकूप को दुरुस्त कराया. मिस्त्री के मुताबिक पंप का वायर कटने से नलकूप में करंट आ रहा था. पानी व अर्थिंग मिलने के कारण करंट की क्षमता ज्यादा थी, जिससे बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें