14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध मैगनीज लदी जीप जब्त, चार हुए गिरफ्तार

बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत बिलाईपदा पुलिस और खनिज उपनिदेशक (डीडीएम) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इंगानी झरण वन क्षेत्र से अवैध खनन हुआ मैगनीज लदी जीप (ओआर 09 सी 3650) जब्त कर चार खनिज माफिया को गिरफ्तार किया. इनमें बिचाकुंडी निवासी गाड़ी मालिक रामा लागुरी (22), इंगानी झरण निवासी किशन मुंडा (29), कैंथ हाटिंग […]

बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत बिलाईपदा पुलिस और खनिज उपनिदेशक (डीडीएम) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इंगानी झरण वन क्षेत्र से अवैध खनन हुआ मैगनीज लदी जीप (ओआर 09 सी 3650) जब्त कर चार खनिज माफिया को गिरफ्तार किया. इनमें बिचाकुंडी निवासी गाड़ी मालिक रामा लागुरी (22), इंगानी झरण निवासी किशन मुंडा (29), कैंथ हाटिंग निवासी अजीत उर्फ़ जगन्नाथ बोबांगा (21) और बिरेन बिलुंग (23) शामिल है.

घटना बुधवार शाम 7.30 बजे की है. खनिज विभाग को गुप्त सूचना मिली कि इंगानी झरण में काफी दिनों से अवैध मैगनीज उत्खनन कर तस्करी की जा रही है. इसके बाद खनिज उपनिदेशक और बिलाईपदा पुलिस पहुंची.

गुरुवार की दोपहर चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार कुछ महीनों से अवैध मैगनीज माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं. बामबारी थाना, जुगुड़ी, जोड़ा थाना व संरक्षित वन क्षेत्र से माफिया अवैध यस्क उत्खनन कर के सुंदरगढ़, राउरकेला, मझगांव, रायपुर आदि भेज रहे हैं.
20 बोरियों में भरा था मैगनीज
बिलाइपदा चौकी पुलिस और जोड़ा खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें