बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत बिलाईपदा पुलिस और खनिज उपनिदेशक (डीडीएम) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इंगानी झरण वन क्षेत्र से अवैध खनन हुआ मैगनीज लदी जीप (ओआर 09 सी 3650) जब्त कर चार खनिज माफिया को गिरफ्तार किया. इनमें बिचाकुंडी निवासी गाड़ी मालिक रामा लागुरी (22), इंगानी झरण निवासी किशन मुंडा (29), कैंथ हाटिंग निवासी अजीत उर्फ़ जगन्नाथ बोबांगा (21) और बिरेन बिलुंग (23) शामिल है.
घटना बुधवार शाम 7.30 बजे की है. खनिज विभाग को गुप्त सूचना मिली कि इंगानी झरण में काफी दिनों से अवैध मैगनीज उत्खनन कर तस्करी की जा रही है. इसके बाद खनिज उपनिदेशक और बिलाईपदा पुलिस पहुंची.