चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बरकुंडिया निवासी किसान जेम्स बिरुली (35) की करंट लगने से मौत हो गयी. गुरुवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे वह अपने घर पर टीवी देखने के लिये बिजली का तार लगा रहा था.
इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया था. इस दौरान परिवार के एक सदस्य ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट के चपेट में आ गया था. बाद में किसी तरह से मेन स्विच को ऑफ कर बिजली बंद की गयी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में लाया गया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.