23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुख-शांति व समृद्धि मांगी

शहर के अखाड़ों में धूमधाम से मना प्रकृति का पर्व करमा मुर्गे की बलि देकर लोगों ने की अच्छी बारिश की कामना युवक-युवतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रख मांगी मन्नत चाईबासा : शहर में सोमवार को धूमधाम से प्रकृति पर्व करमा मनाया गया. पूरे विधि-विधान से शाम को मांदर की थाप पर नाचते-गाते जंगल से […]

शहर के अखाड़ों में धूमधाम से मना प्रकृति का पर्व करमा

मुर्गे की बलि देकर लोगों ने की अच्छी बारिश की कामना
युवक-युवतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रख मांगी मन्नत
चाईबासा : शहर में सोमवार को धूमधाम से प्रकृति पर्व करमा मनाया गया. पूरे विधि-विधान से शाम को मांदर की थाप पर नाचते-गाते जंगल से करम डाल काट कर लाया गया. इसके बाद उसे अखाड़ा में स्थापित की गयी. वहीं करम राजा की रातभर पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान पाहन ने अखाड़ा में मुर्गे की बलि देकर लोगों की सुख-शांति, समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना की. युवक-युवतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर करमा राजा की पूजा कर मन्नत मांगी.
बहनों ने भाइयों की रक्षा व युवतियों ने सुयोग्य वर के लिए पूजा की. पूजा के बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया. अखाड़ों में दो सगे भाई करमा-धरमा की कहानी सुनायी गयी. पूजा समाप्ति के बाद अखाड़ों में नाच-गान शुरू हुआ. रातभर युवक-युवतियां, महिला-पुरुष व बच्चे मांदर की थाप पर पंक्तिबद्ध होकर नाचते-गाते रहे.
चित्रोटोला अखाड़ा में आकर्षण का केंद्र रही झांकी
चित्रोटोला अखाड़ा ने करमा कथा से संबंधित झांकियां बनायी है. झांकी का उद्घाटन शाम सात बजे मुख्य अतिथि उरांव समाज क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संजू तिर्की और विशिष्ट अतिथि सचिव अनिल लकड़ा ने फीता काट कर किया. अखाड़ा समिति की ओर से पहली बार इस तरह की झांकी बनायी गयी है. झांकी स्थानीय कलाकार 19 वर्षीय दीपक टोप्पो उर्फ जुनू टोप्पो ने बनाया है. वह इंटरमीडिएट का छात्र है. उन्होंने बताया कि जब वह कक्षा आठ में पढ़ता था. उसी समय से एक मूर्तिकार से पास काम करता था. पढ़ाई के साथ मूर्ति भी बनाता था. मूर्तिकार उसे कुछ पैसा देता था. उसने किसी तरह मैट्रिक की परीक्षा पास की. डीपीएस इंटर कॉलेज में दाखिला लिया. उसके माता-पिता काफी गरीब हैं.
जंगल से करम डाल लाकर अखाड़ों में हुई स्थापित
इन मुहल्लों में मना करमा पर्व
गुटूसाई, नीमडीह, महुलसाई, पुलहातु, मेरीटोला, चित्रोटोला, बान टोला, तेलंगाखुरी, नदीपार मोचीसाई, कुम्हारटोली में करमा पूजा की धूम रही. उरांव समुदाय का यह सबसे बड़ा पर्व है. इस पर्व में लोग नये-नये वस्त्र धारण करते हैं. मुहल्लों को बिजली बल्ब से सजाया गया है.
उरांव समुदाय के सातों अखाड़े सजाये गये
करम पूजा को लेकर शहर के उरांव समुदाय के सातों अखाड़ों को आकर्षक तरीके से रंग-बिरंगे-फूलों व बिजली बल्ब से सजाया गया है. पुलहातु, कुम्हारटोली व नदीपार मोचीसाई अखाड़ा के लिए आयुक्त कार्यालय के पास से करम डाल लाया गया. इसी तरह तेलंगाखुरी अखाड़ा के लिए पताहातु गांव के पास से और बानटोला व चित्रोटोला अखाड़ा के लोगों ने शमशान घाट के पास से करम डाल लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें