चाईबासा : टोंटो गांव की एक महिला ने वार्ड सदस्य बुद्धलाल बानरा के खिलाफ मुफस्सिल थाने में छेड़खानी की लिखित शिकायत की है. महिला ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले रात में बुद्धराम मेरे घर में आया. घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगा. इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. इसके बाद वह काफी डर गयी थी. सोमवार की सुबह महिला मुफस्सिल थाना पहुंची.
इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी भी थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में आरोपी ने गलती स्वीकारी है. वहीं दूसरी ओर गांव की महिला समिति थाना पहुंची. पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय को बताया कि वार्ड सदस्य बुद्धलाल बानरा निर्दोष है. महिला उसे फंसा रही है. थाना में मामले का समझौता कर रिहा करने की मांग की. पुलिस उपाधीक्षक श्री सोय ने कहा कि मामला कोर्ट जायेगा.