बंदगांव : कराइकेला पंचायत के लालबाजार गांव में नकटी डैम से बहने वाला केनाल का पानी का रिसाव होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ण्भारी
Advertisement
केनाल का पानी रिसने से लाल बाजार के घरों में जल जमाव
बंदगांव : कराइकेला पंचायत के लालबाजार गांव में नकटी डैम से बहने वाला केनाल का पानी का रिसाव होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ण्भारी लगातार बारिश से नकटी डैम का पानी छोड़े जाने से केनाल के नजदीक बसे लालबाजार और इचाहातु गांव के घरो में पानी का रिसाव हो रहा है.जिससे […]
लगातार बारिश से नकटी डैम का पानी छोड़े जाने से केनाल के नजदीक बसे लालबाजार और इचाहातु गांव के घरो में पानी का रिसाव हो रहा है.जिससे घरो में जल जमाव हो गया है. लोगो को घर में भोजन बनाना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया की एक दर्जन से अधिक घरों में पानी का रिसाव हो रहा है. इस समस्या को लेकर अब तक विभाग या पदाधिकारी ने कोई ठोस कदम नही उठाया है.लालबाजार के ग्रामीणों ने पानी के रिसाव से बचने के लिए केनाल को 3000 फीट पक्कीकरण करने की मांग की है.
प्रभावित ग्रामीण :लालबाजार गांव के सचिन कालिंदी,पारथो कालिंदी,कुंभकर्ण कालिंदी, बलदेव कालिंदी, प्रकाश कालिंदी, श्याम सुंदर कालिंदी, जम्बू कालिंदी,नागेश्वर कालिंदी ,
नदिया कालिंदी, लावकिशोर कालिंदी, शिवनाथ कालिंदी, वहीं इचाहातु गाँव के सुभाष पूर्ती,कृष्ण पूर्ती,रतन पूर्ती,गमिया बोदरा, सुखलाल बोदरा,लालसिंह पूर्ती आदि के घरों में केनाल का पानी रिस रहा है.
नकटी केनाल को 3000 फीट तक किया जाये पक्कीकरण: ग्रामीण
क्यों हो रहा है पानी का रिसाव: लालबाजार गांव की भूमि पथरीली एवं मुरुम मिटटी की अधिकता है. बस्ती के नजदीक ही नकटी केनाल का निर्माण किया गया है. केनाल से जब भारी मात्रा में पानी आती है, तो पानी का रिसाव जमीन के अंदर ही अंदर होने लगता है.पानी घरों में घुस जा रहा है. घर से होते हुए पानी अब सड़क पर बहने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement