14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर के बैंक रोड पर बंद पड़ी दुकानें व पसरा सन्नाटा

मनोहरपुर/आनंदपुर : माओवादी नक्सलियों द्वारा10 सितंबर को झारखंड बंद के आह्वान पर मनोहरपुर,आनंदपुर, जराइकेला तथा चिरिया आदि क्षेत्रों में बंद का खासा प्रभाव देखा गया. प्रखंड की दुकानें, प्रतिष्ठान, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय शनिवार को बंद रहे. वाहनों का परिचालन ठप रहा. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. मनोहरपुर रांची भाया कोलेबिरा मार्ग पर […]

मनोहरपुर/आनंदपुर : माओवादी नक्सलियों द्वारा10 सितंबर को झारखंड बंद के आह्वान पर मनोहरपुर,आनंदपुर, जराइकेला तथा चिरिया आदि क्षेत्रों में बंद का खासा प्रभाव देखा गया. प्रखंड की दुकानें, प्रतिष्ठान, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय शनिवार को बंद रहे. वाहनों का परिचालन ठप रहा. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं.

मनोहरपुर रांची भाया कोलेबिरा मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा. कोलेबिरा-हाटगम्हरिया मार्ग पर भी यात्री वाहन नहीं दिखे.मनोहरपुर से गुवा, जामदा, किरिबुरु, चिरिया, जराइकेला, चाईबासा आदि जगहों पर जाने वाले बसें अपने पड़ाव से हिली तक नहीं.दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालय बंद रहे.
बंद के दौरान चिरिया माइंस से खनन कार्य, ट्रांसपोर्टिंग कार्य व डिस्पैच काम बंद रहा. चिरिया माइंस का काम काज ठप रहा. मजदूर व माइनर माइंस नहीं गये.
सरायकेला में बंद बेअसर: सरायकेला. नक्सली बंद के दिन सरायकेला में दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रही. जबकि सरायकेला से चाईबासा, जमशेदपुर व खरसावां की ओर चलने वाली वाहनों का परिचालन भी सामान्य दिनों की तरह रहा. बंद को लेकर जिला पुलिस सक्रिय दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें