Advertisement
गुवा गोलीकांड के शहीदों को झामुमो ने दी श्रद्धांजलि
गुवा : अडानी झारखंड के हाइ प्रोफाइल दलाल है. इनकी दलाली विदेशों तक फैली है. ये सत्ता तक को हिला देते हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में कोयला खनन की अनुमति रद्द होने के बाद वहां के राष्ट्रपति की कुर्सी पर संकट आ गया था. उक्त बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]
गुवा : अडानी झारखंड के हाइ प्रोफाइल दलाल है. इनकी दलाली विदेशों तक फैली है. ये सत्ता तक को हिला देते हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में कोयला खनन की अनुमति रद्द होने के बाद वहां के राष्ट्रपति की कुर्सी पर संकट आ गया था. उक्त बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. वे गुरुवार को गुवा में गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने आगे कहा कि अडानी को कोयला खदान आवंटित करने के बाद अब बड़ी-बड़ी कंपनियों में ठेका दिया जा रहा है.
लौह अयस्क खदान भी दी जा रही है. दरअसल आठ सितंबर 1980 में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को गुवा में झामुमो की सभा हुई. इसमे कोल्हान के ज्यादातर विधायक मौजूद रहे. श्रद्धांजलि सभा सुबह 10 बजे से दोपहर के चार बजे तक चली.
दोपहर चार बजे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन गुवा पहुंचे. उनके साथ झामुमो के केंद्रीय नेता मिथिलेश ठाकुर थे.
श्रद्धांजलि देने के बाद उनका काफिला बिरसा मुंडा की मूर्ति पर पहुंचा. यहां माल्यार्पण कर सभा स्थल की ओर रवाना हो गए.
आदिवासी व आदिवासियत खत्म करने पर तूली सरकारसभा में झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी और आदिवासियत को समाप्त करने पर तूली है. उन्होंने सेल खदान के खिलाफ वृहद् आंदोलन छेड़ने की बात कही. वहीं ईचागढ़ डैम का विरोध करते हुए आंदोलन जरूरी बताया. इसके बिना अबुवा राज का सपना पूरा नहीं होगा.
चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि भाजपा के ज्यादातर विधायक व सांसद बाहरी राज्यों के हैं.मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड बना. वह पूरा नहीं हुआ. उन्होंने पीएम मोदी के 15 लाख रुपये वाले बयान पर चुटकी ली.
मौके पर झामुमो विधायक दशरथ गागराई, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, दीपक बिरुवा, कृष्णा मार्डी, हाडू मुंडा, बाबूलाल सोरेन, शशि भूषण सामड, मंगल सिंह बोबोंगा, बहादुर उरांव, भुवनेश्वर महतो ,सोना देवगम, इजरार राही, पवन सिंह, प्रेम गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement