बोरियो : पूर्व मंत्री सह विधायक लोबिन हेंब्रम के आवास पर बुधवार को लोबिन हेंब्रम की अध्यक्षता में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. जिसमें पूर्व बैठक में 9 सितंबर को प्रखंड कार्यालय घेराव व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के स्थगित करने की सार्वजनिक जानकारी देते हुये
श्री हेंब्रम ने कहा कि प्रदेश आह्वान के अनुसार अगामी 27 सितंबर को जजन समस्याआें को लेकर झामुमो के बैनर तले एक दिवसीय प्रखंड कार्यालय घेराव व धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर डॉक्टर हांसदा, रिजवान अंसारी, रघु दत्ता, वीरेंद्र मुर्मू, सिंधराय टुडू, दुलो, रफीक अंसारी, सामु बास्की, एनामुल हक, रंजन हेंब्रम, श्याम सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.