11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिब्रूगढ़ में अंतर विवि फुटबॉल में भाग लेगी केयू की महिला टीम

एलबीएसएम कॉलेज में हुआ ट्रायल मैच कोल्हान विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम का चयन जमशेदपुर : असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में एक अक्तूबर से अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट आरंभ हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की महिला टीम आगामी दिनों में डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो रही है. टूर्नामेंट के लिए […]

एलबीएसएम कॉलेज में हुआ ट्रायल मैच

कोल्हान विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम का चयन
जमशेदपुर : असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में एक अक्तूबर से अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट आरंभ हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की महिला टीम आगामी दिनों में डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो रही है. टूर्नामेंट के लिए विश्वविद्यालय की ओर से महिला फुटबॉल टीम का गठन किया गया है.
इसके लिए करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज की ओर से स्थानीय जयपाल मैदान में ट्रॉयल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत 10 कॉलेजों से आये 71 खिलाड़ियों ने भाग लिया. टीम गठन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से मनोनीत चयनकर्ताओं में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल, विश्वविद्यालय टीआरएल विभागाध्यक्ष प्रो कारू माझी, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की आर तेजा, ग्रेजुएट कॉलेज की शांति चौधरी व टीम मैनेजर डॉ आरके चौधरी शामिल थे.
उन्होंने 22 खिलाड़ियों का चयन किया, जिनमें से अंतिम रूप से 16 खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगी.
छह खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. डॉ चौधरी ने बताया कि चयनित 22 खिलाड़ियों को 20 सितंबर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. 16 खिलाड़ियों का अंतिम रूप से चयन होगा.
चयनित खिलाड़ी (छात्राएं)
टाटा कॉलेज, चाईबासा : मिनी सोरेन, कविता जेना, अनुपमा सिंकू, पार्वती पूर्ती
जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर : संजना देवगम, अंकिता बांकिरा
एलबीएसएन कॉलेज, करनडीह : उपल हेंब्रम, पूजा मुर्मू, लुखी मार्डी, अनिता बास्के
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, बिष्टुपुर : रजनी केराई, महाक खान, आयुषी निधि
ग्रेजुएट कॉलेज, साकची : बाहा कुमारी सोरेन, धनेश्वरी महतो, सीता कुंकल, रानी रविदास
एक्सआइटीइ, गम्हरिया : पुष्पा छत्तर
एसबी कॉलेज, चांडिल : बॉबी बास्के
घाटशिला कॉलेज, घाटशिला : लक्ष्मी मुर्मू, सोना टुडू, सुखमति पूर्ती.
मूक बधिर बच्चों ने लिया खेल का आनंद
चाईबासा : आम लोगों की तरह दिव्यांगों को भी समाज में सभी तरह के अधिकार प्राप्त है. इन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है.
अगर हर कोई इनके साथ अपनी थोड़ी भी खुशी बांट लें, तो इन्हें इनकी कमी का एहसास नहीं होगा. उक्त बातें रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर आशा किरण मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के बीच आयोजित खेल प्रतियोगिता समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश दूबे ने कही. बिहारी क्लब मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में मानसिक विकलांग व मूकबधिर 70 खिलाड़ियों ने उत्साह से हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग ग्रुप में बांटा गया था. जिसमें बोरा दौड़, लगड़ी दौड़, बेलून दौड़, जिलेबी दौड़, मेंढ़क दौड़ व चम्मच मारवेल दौड़ शामिल था.
मौके पर मदन लाल गुप्ता, सुशील मुंधड़ा, प्रवीण पटेल, हीना ठक्कर, अंजु राठौर, राजेश राठौर, विक्रम खिरवाल, कन्हैया अग्रवाल, रामोतार अग्रवाल, अशोक पाल, बलजित सिंह खोखर, पुनित सेठिया, समित अग्रवाल, सौरभ मुधड़ा, अक्षय गुप्ता, निर्मला गुप्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel