14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

पोटरखोली में जन्माष्टमी की धूम, आठ दिवसीय मेला शुरू चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. गुरुवार सुबह को पोटरखोली मंदिर समेत पूजा पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी. रात 12 बजे मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा हुई. इसे लेकर पोटरखोली के सभी मंदिर व पंडालों में विशेष तैयारी […]

पोटरखोली में जन्माष्टमी की धूम, आठ दिवसीय मेला शुरू

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. गुरुवार सुबह को पोटरखोली मंदिर समेत पूजा पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी. रात 12 बजे मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा हुई. इसे लेकर पोटरखोली के सभी मंदिर व पंडालों में विशेष तैयारी की गयी थी. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आसपास के सभी मार्गों में रोशनी व सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. सादे लिबास में पुलिस टीम नियमित गश्ती करती रही.
इसके अलावा यहां लगने वाले मेले को लेकर पुलिस के जवान आठ दिनों तक मुस्तैद रहेंगे. मालूम हो कि 1970 से चक्रधरपुर पोटरखोली का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसिद्ध है. मेले में झारखंड के अलावा ओड़िशा व पश्चिमी बंगाल व अन्य राज्यों के व्यापारी आते हैं और अपनी दुकान लगाते हैं. यहां घर की सजावट से लेकर खिलौने आदि की दर्जनों दुकानें लगी हैं. मेले का मुख्य आकर्षण मौत का कुआं व झूला रहेगा, जो शुक्रवार से शुरू होगा.
ट्रैक पार करने में बरतें सावधानी
मेले रेलवे क्षेत्र पोटरखोली में लगता है, जहां चारों तरफ रेल आवास और कुछ दूरी पर मंडल मुख्यालय है. मेले में लगे लाउड स्पीकर की आवाज से बगल के ट्रैक से गुजरने वाली रेल का सायरन सुनाई नहीं पड़ता. इन समस्याओं के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने मेले के दुकानदारों को ध्वनि प्रदूषण नहीं करने का निर्देश दिया है. वहीं श्रद्धालुओं से रेलवे ट्रैक पार करने में सावधानी बरतने की हिदायत दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें