19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन बैंकिग कंपनी के खिलाफ थाने पहुंचे एजेंट

चक्रधरपुर से लगभग तीन लाख रुपये कंपनी गबन कर फरार, चक्रधरपुर कार्यालय में 22 एजेंट थे कार्यरत चक्रधरपुर : इनफोक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट इंडिया नन बैंकिग कंपनी के खिलाफ एजेंटों ने लिखित सूचना चक्रधरपुर थाने में देकर कार्रवाई करने की मांग की है. एजेंट मालनी सुंबरूई, चांबी हेंब्रम, माहन सिंह मुंडरी, सुकुनलता हेस्सा, संतोष प्रधान, विष्णु […]

चक्रधरपुर से लगभग तीन लाख रुपये कंपनी गबन कर फरार, चक्रधरपुर कार्यालय में 22 एजेंट थे कार्यरत

चक्रधरपुर : इनफोक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट इंडिया नन बैंकिग कंपनी के खिलाफ एजेंटों ने लिखित सूचना चक्रधरपुर थाने में देकर कार्रवाई करने की मांग की है. एजेंट मालनी सुंबरूई, चांबी हेंब्रम, माहन सिंह मुंडरी, सुकुनलता हेस्सा, संतोष प्रधान, विष्णु मुखी ने थाने में लिखित आवेदन देकर कंपनी द्वारा लाखों रुपये गड़बड़ी कर फरार होने का आरोप लगाया है. एकाउंट्स कॉलोनी निवासी कंपनी के एजेंट विष्णु मुखी ने बताया कि चक्रधरपुर मुख्य मार्ग स्थित सालूजा कांप्लेक्स में इस कंपनी ने वर्ष 2012 से 2014 तक लाखों रुपये ग्राहकों से उगाही की.
इस कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है. चक्रधरपुर में लांडूपोदा निवासी संतोष कुमार प्रधान द्वारा इस कंपनी को संचालित किया जाता था, जबकि कोलकाता में सुकुमार चक्रवर्ती द्वारा संचालित किया जाता है. चक्रधरपुर शाखा में सैकड़ों लोगों ने लाखों रुपये इस कंपनी में जमा किया, लेकिन कंपनी ने आज तक ग्राहकों को राशि नहीं लौटायी है. कुछ माह पूर्व कोलकाता के मुख्य मैनेजर श्री सुकुमार से संपर्क होने पर उन्होंने जून 2016 में तमाम ग्राहकों की राशि वापस करने की हामी भरी थी, लेकिन वर्तमान श्री सुकुमार से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
सैंकड़ों ग्राहक हर दिन एजेंटों से रुपये लौटाने की मांग कर रहे हैं. चक्रधरपुर से लगभग तीन लाख रुपये कंपनी गबन कर फरार है. चक्रधरपुर कार्यालय में 22 एजेंट कार्यरत थे, जो लोगों से रुपये इकट्ठा कर कंपनी में जमा करते थे. कंपनी रातों रात बीना जानकारी दिये 2014 में फरार हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें