दिरीबुरू में हेल्थ कैंप, 80 लोगों की खून जांच
Advertisement
10 बच्चे मलेरिया से ग्रसित
दिरीबुरू में हेल्थ कैंप, 80 लोगों की खून जांच नोवामुंडी : बालाजी इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से दिरीबुरू गांव मे हेल्थ कैंप लगाकर खून जांच की गयी. कैंप में 80 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें से 10 बच्चे मलेरिया से पीड़ित पाये गये. अन्य ग्रामीणों में मौसमी बीमारी के लक्षण पाये गये. […]
नोवामुंडी : बालाजी इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से दिरीबुरू गांव मे हेल्थ कैंप लगाकर खून जांच की गयी. कैंप में 80 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें से 10 बच्चे मलेरिया से पीड़ित पाये गये. अन्य ग्रामीणों में मौसमी बीमारी के लक्षण पाये गये. पीड़ितों में आनंद चांपिया (6), आकाश चांपिया (3.5), शंकर चांपिया (6), सावित्री चांपिया(9), शिवा चांपिया(7.5), राजेश चांपिया(8), सुकुमती चांपिया (20), रोया चांपिया(22), भारती चांपिया(13) व अनिता चांपिया(11) का नाम शामिल है. शिविर में डॉ आरआर मिश्रा ने पीड़ितों को मलेरिया नियंत्रण का इंजेक्शन दिया. इस अवसर पर ग्रामीण मुंडा श्याम सिंह चांपिया, प्रशासनिक हेड अजीत श्रीवास्तव समेत ग्रामीण मौजूद थे.
केयू व टाटा कॉलेज में हुआ राष्ट्र गान कार्यक्रम चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को आजादी के 70 साल, याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे राष्ट्र गान का आयोजन किया गया है. इसमें कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, कुलसचिव डॉ एससी दास, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डीन समेत विभिन्न विभागाध्यक्ष शामिल हुए. सभी ने राष्ट्र गान गाकर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मौके पर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी आजादी पाने के लिए अपनी कुर्बानी दी है. इधर, टाटा कॉलेज में भी प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई के नेतृत्व में बिरसा मेमोरियल हॉल में राष्ट्र गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
25 यूनिट रक्त संग्रह
चाईबासा. बंधन बैंक की पहली वर्षगांठ पर मंगलवार को बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति सह समाज सेवी मुंकुद रूंगटा ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement