19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलफोड़ी : ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक ने ग्रामीणों संग की बैठक चक्रधरपुर : सिलफोड़ी पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को विधायक शशिभूषण सामड ने बुड़ीगोड़ा गांव में ग्रामीणों संग बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मुखिया मेलानी बोदरा ने की. मौके पर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याअों को रखा. मुख्य रूप से छह माह पूर्व बने सड़क के जर्जर हाेने का […]

विधायक ने ग्रामीणों संग की बैठक

चक्रधरपुर : सिलफोड़ी पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को विधायक शशिभूषण सामड ने बुड़ीगोड़ा गांव में ग्रामीणों संग बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मुखिया मेलानी बोदरा ने की. मौके पर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याअों को रखा. मुख्य रूप से छह माह पूर्व बने सड़क के जर्जर हाेने का मामले को रखा. बताया गया कि उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सोनुवा मुख्य मार्ग से गोलका चौक होते हुए कोमाय गांव तक 7.20 किमी निर्मित सड़क छह माह में ही जर्जर हो गयी है. सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है.
इसके अलावा आरईओ सड़क से रसाई बोदरा के घर तक एक हजार फीट पीसीसी सड़क बनाने, बिजली के अभाव में जल मीनार का निर्माण नहीं होने, खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया लगाने आदि मांगे की गयीं. बैठक में पंचायत समिति सदस्य रीता सुंबरूई, मुखिया मेलानी बोदरा, भीम होनहागा, संदीप केरकेट्टा, चमरू जामुदा, नरेश कोंडाकेल, कैलाश जामुदा, रामलाल बोदरा, रांदो खंडाईत, अमरजीत बोदरा, जयपाल बानसिंह, रफायल बोदरा, जोजो बोदरा, गोपाल बोदरा, सीनी जामुदा, यमुना जामुदा, पिंकी बोदरा, राधिका तांती, हेमवती बोदरा, बासु जामुदा, कैरा बोदरा, पासिंग बोदरा, भीम बोदरा, अनिल बोदला, चाबरा बोदरा, जोदा बोदरा, सुरेश खंडाईत, छोटा बोदरा, दुलु बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
सीएम से होगी शिकायत : बैठक के बाद ग्रामीणों संग विधायक सामड ने पीएमजीएसवाइ के तहत निर्मित सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण बाद विधायक सामड ने कहा कि ठेकेदार अशोक प्रधान द्वारा निम्न स्तरीय सड़क का निर्माण किया गया है. इसकी शिकायत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की जायेगी.
सोनुवा-कोमाय सड़क का ग्रामीणों संग निरीक्षण करते विधायक शशिभूषण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें