17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुदड़ी में आज सीएम, करेंगे 460 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

राजगांव में कार्यक्रम चाईबासा/गोइलकेरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने एक दिवसीय दौरे के तहत रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के दौरे पर आ रहे थे. इस दौरान वे जिले के गुदड़ी प्रखंड के राजगांव में आयोजित सभा में भाग लेंगे. जहां से वे जिले में विभिन्न विभागों द्वारा शुरु किये जाने वाले 460 करोड़ रुपये […]

राजगांव में कार्यक्रम

चाईबासा/गोइलकेरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने एक दिवसीय दौरे के तहत रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के दौरे पर आ रहे थे. इस दौरान वे जिले के गुदड़ी प्रखंड के राजगांव में आयोजित सभा में भाग लेंगे. जहां से वे जिले में विभिन्न विभागों द्वारा शुरु किये जाने वाले 460 करोड़ रुपये की योजनाओँ का शिलान्यास करेंगे. सुबह 10 बजे वे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जहां से उन्हें झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय गुदड़ी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोइलकेरा की छात्राएं पारंपरिक नृत्य करते हुए मंच पर ले जायेंगे.
साढ़े दस बजे सीएम 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र गुदड़ी के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण सह विकास मेला का उद्घाटन व गतिशील गुदड़ी का शंखनाद करेंगे. इसके बाद सीएम चाईबासा एसएमएस (चाईबासा स्कीम मॉनीटरिंग सिस्टम) व चाईबासा आरटीओएस एप्प का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. 11 बजे अतिथियों द्वारा विकास मेला स्टॉल का भ्रमण किया जायेगा. इसके बाद वे सभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीणों के बीच विभिन्न योजनाअों का लाभ एवं बैंकों व आत्मा के परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया जायेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री 12.45 बजे वे लोहरदगा के लिए रवाना हो जायेंगे.
रविवार को सीएम का गुदड़ी प्रखंड में आगमन हो रहा है. वे यहां 33/11 केबी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. उनके द्वारा 460 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. लाभुकों के बीच विभिन्न लाभों का वितरण करेंगे.
डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
10.00 सभा स्थल पहुंचेंगे सीएम
10.10 स्वागत गान
10.20 अतिथियों का पौधा देकर स्वागत
10.30 विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन
10.35 चाईबासा एसएमएस व आरटीजीएस एप्प का ऑनलाइन उद्घाटन
10.40 विकास योजनाओं का ऑन लाइन शिलान्यास
11.00 विकास मेला स्टॉल का निरीक्षण
11.10 उपायुक्त का संबोधन
11.20 सीएम व अतिथियों का संबोधन
12.20 लाभुकों के बीच सहायता राशि का वितरण
12.30 बैंको व आत्मा के परिसंपत्ति का वितरण
12.35 सीएम व अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान
12.40 उप विकास आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन
12.50 सभा स्थल से सीएम की रवानगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें