चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने शनिवार को बैठक कर जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, मंझगांव प्रखंड में आये दिन हाथियों के उत्पाद पर चर्चा की गयी. मझगांव प्रखंड के सारदा गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक में जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि पदाधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
हमारा सारंडा जंगल लौह अयस्क खदान के लिये काटे जा रहे हैं. जंगल के अंदर माइनिंग के लिये ब्लास्टिंग और अशांति है. इसके कारण हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में घुसपैठ कर रहे हैं. एक तरफ किसान किसी तरह फसल बो रहे हैं. दूसरी तरफ हाथी बर्बाद कर रहे हैं.