14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में गर्दन काटकर टेंपो चालक की हत्या

चाईबासा : चाईबासा-सरायकेला मार्ग पर सांगाजाट से इचकिंग जाने वाली कच्ची सड़क पर रविवार की सुबह पंड्राशाली पुलिस ने टेंपो चालक गोबिंद मुखी (26) का गर्दन कटा शव बरामद किया. मौके पर गोबिंद का टेंपो (जेएच-5बीडी/6670) खड़ा था. उसकी जेब से मोबाइल व पैसे भी बरामद हुए. मृतक सरायकेला का रहने वाला था. चाईबासा में […]

चाईबासा : चाईबासा-सरायकेला मार्ग पर सांगाजाट से इचकिंग जाने वाली कच्ची सड़क पर रविवार की सुबह पंड्राशाली पुलिस ने टेंपो चालक गोबिंद मुखी (26) का गर्दन कटा शव बरामद किया. मौके पर गोबिंद का टेंपो (जेएच-5बीडी/6670) खड़ा था. उसकी जेब से मोबाइल व पैसे भी बरामद हुए. मृतक सरायकेला का रहने वाला था.

चाईबासा में गर्दन काटकर..
.
शनिवार की सुबह वह पानी का बोतल पहुंचाने मुर्गा महादेव गया था. लौटने के क्रम में अपराधियों ने धारदार हथियार से किसी ने उसकी हत्या कर दी. शनिवार की शाम से उसका फोन बंद मिल रहा था. उसकी पत्नी और टेंपो मालिक सरायकेला निवासी संजीव दूबे ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. वह रात को गोबिंद को खोजने उसके घर भी गया था. वहीं रात करीब 12 बजे पंड्राशाली पुलिस को सांगाजाटा के मुंडा ने घटना की जानकारी दी थी.
15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के तहत पुलिस सुबह चार बजे घटनास्थल पहुंची थी. पुलिस ने पहले गाड़ी मालिक का पता लगाया. उसे फोन पर घटना की सूचना दी. गाड़ी मालिक संजीव अपने साथ गोबिंद की पत्नी को लेकर घटनास्थल पहुंचा. उसकी पत्नी ने शव की शिनाख्त गोबिंद के रूप में की.
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जता रही है. पुलिस के अनुसार लूट के उद्देश्य से हत्या प्रतीत नहीं हो रही है. पुलिस मान रही है कि हत्यारा गोबिंद की पहचान वाला हो सकता है. वह उसे बहला-फुसला कर सुनसान जगह पर लाया होगा. इसके बाद चापड़ या अन्य धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. पंड्राशाली पुलिस चौकी प्रभारी नितिन सिंह ने घटना की जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाय सोय को दी. हत्यारों की सुराग के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली गयी. डीएसपी प्रकाश सोय की उपस्थिति में खोजी कुत्तों ने जांच की, लेकिन सुराग नहीं मिला.
सरायकेला का रहने वाला था टेंपो चालक
सांगाजाट से इचकिंग जाने वाली कच्ची सड़क पर मिली लाश
मुर्गा महादेव पानी की बोतल पहुंचाने गया था
हत्या में पहचान वाले का शामिल होने का शक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें