13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोरैया में पांच वर्षीय बालक की नृशंस हत्या

वारदात . आंख निकालकर व हाथ पैर को बुरी तरह से किया जख्मी बटसार पंचायत के भुसार गांव का है मामला शव मिलने के बाद गांव में मचा कोहराम, दहशत जदा हैं लोग धोरैया : थाना क्षेत्र के बटसार पंचायत के भुसार गांव में सोमवार को एक पांच वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या कर […]

वारदात . आंख निकालकर व हाथ पैर को बुरी तरह से किया जख्मी

बटसार पंचायत के भुसार गांव का है मामला
शव मिलने के बाद गांव में मचा कोहराम, दहशत जदा हैं लोग
धोरैया : थाना क्षेत्र के बटसार पंचायत के भुसार गांव में सोमवार को एक पांच वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. बालक फैशल अंसारी रविवार को करीब दिन के दस बजे अपने घर से टॉफी लेने के लिये समीप के दुकान गया था़. दुकान से वापस नहीं लौटने पर परिजन काफी परेशान हो गये़. दिन रात उसकी खोजबीन की गई लेकिन कुछ अता पता नहीं चला़. सोमवार दोपहर बाद बच्चे का शव उसके घर के बगल स्थित सिसुआ खेत में मिला़ उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी है़ आंख निकाल लिया गया है और हाथ व पैर को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है़.
घटना के बाद ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया है़. ग्रामीण दहशत जदा और आतंकित हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुसार निवासी मुमताज अंसारी का पांच वर्शीय पुत्र फैशल को उसकी नानी ने टॉफी खरीदने के लिये पैसे दिये़. पैसा मिलते ही समीप के दुकान से टॉफी खरीदकर वह घर आया और घर के बाहर खेलने लगा़. इसी बीच वह कब गायब हुआ यह किसी ने नहीं देखा़. अगल बगल के घरों में उसकी खोज की गई. जब वह नहीं मिला तो सोमवार को परिजनों ने इस बाबत धोरैया थाना में सूचना दी़. इस बीच सोमवार दोपहर घर के बाहर सिसुआ के खेत में उसका शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया़.
मौके पर पहुंच पुलिस ने की छानबीन
सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, सअनि फिरोज खां अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की़ इस बावत मृतक बालक के बड़े पापा कलीम अंसारी के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्घ मामला दर्ज किया जा रहा है़.
मौके पर पहुंच पुलिस ने की छानबीन
सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, सअनि फिरोज खां अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की़ इस बावत मृतक बालक के बड़े पापा कलीम अंसारी के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्घ मामला दर्ज किया जा रहा है़.
कहते हैं थानाध्यक्ष
धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम ने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है़. परिजन किसी से कोई दुश्मनी होने से इंकार कर रहे हैं. हो सकता है कि बच्चे को किसी जानवर ने भी नुकसान पहुंचाया हो़, छानबीन जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें