चाईबासा : चाईबासा के टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय में गुरुवार को संकुल स्तरीय बैठक बीइइओ विपिन कुमार लाल दास की उपस्थिति में हुई. इसमें बताया गया कि विद्यालयों को स्वच्छता पर ग्रेडिंग दी जायेगी. इसलिए सभी स्कूल अपने विद्यालय व परिसर की फोटोग्राफी कर विभाग में जमा करें. स्वच्छ विद्यालय बनाने के लिए 39 कॉलम वाला प्रपत्र भरना है. जबकि विद्यालय परिसर में पौधरोपण अवश्य करना है.
बीइइओ ने जोर देकर कहा कि बच्चों का बैंक खाता जल्द खोलवा लें. बैंक खाता को आधार से जोड़ने का काम पूरा कर लें. बिना बैंक खाता व आधार नंबर वाले बच्चे सरकारी लाभ से वंचित हो सकते हैं. भवन निर्माण पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों पर एफआइआर किया जाएगा. इस लिए 31 जुलाई तक सभी निर्माणाधीन भवनों का कार्य पूरा कर लें. 15 अगस्त की सुबह साढ़े पांच से साढ़े 6 बजे के बीच प्रभात फेरी निकालनी है.
बैठक में सीआरपी सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, बीपीओ जयपाल जामुदा, उपेन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह, संजीव देव बर्मन, कृष्ण देवगम, अनुराग वर्मा, राजेश महतो, अहमद कमरैन अर्शी, पदमिनी सावैयां, सुरेखा भंज, आनंद मोहन सिन्हा, विपिन करजी आदि उपस्थित थे.