23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील का स्वच्छ भारत, स्वच्छ अभियान लांच

चाईबासा : टाटा स्टील ने नोवामुंडी में स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ नोवामुंडी’ लांच किया. यह अभियान टाटा स्टील नोवामुंडी के सेक्युरिटी डिपार्टमेंट और नोवामुंडी पुलिस का संयुक्त प्रयास है. अभियान नोवामुंडी के संग्राम साही कॉलोनी गेट से आरंभ किया गया, जो नोवामुंडी बाजार होते हुए बॉटम बिन प्लांट गेट तक चला. इस अवसर पर […]

चाईबासा : टाटा स्टील ने नोवामुंडी में स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ नोवामुंडी’ लांच किया. यह अभियान टाटा स्टील नोवामुंडी के सेक्युरिटी डिपार्टमेंट और नोवामुंडी पुलिस का संयुक्त प्रयास है. अभियान नोवामुंडी के संग्राम साही कॉलोनी गेट से आरंभ किया गया, जो नोवामुंडी बाजार होते हुए बॉटम बिन प्लांट गेट तक चला.

इस अवसर पर टाटा स्टील ओएमक्यू के जीएम पंकज सतीजा ने कहा कि कंपनी अभियान के माध्यम से नोवामुंडी के निवासियों में दायित्व की भावना पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि लोगों को कचरा इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिये. वहीं दूसरों को ऐसा करने देना चाहिये. डेंगू रोकथाम के लिए उठाये गये कदम. टाटा स्टील ने नोवामुंडी और जोड़ा में डेंगू की रोकथाम के लिए अग्र-सक्रियता से कई कदम उठाये हैं. जन-समूहों के बीच संवेदीकरण सत्र का आयोजन किया.

ग्रामीणों में जागरुकता के लिए पर्चियों और पोस्टर वितरण किया गया. घर-घर जाकर जागरुकता का प्रसार करने के लिए टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसायटी से 20 वोलेंटियरों को नियोजित किया गया है. हालांकि डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

कंपनी ने की 6 बायो-टॉयलेट लगाये. ओएमक्यू डिवीजन ने हाल में नोवामुंडी और जोड़ा के विभिन्न स्थानों में पुरुषों और महिलाओं के लिए सिंगल यूनिट, ट्विन यूनिट और ट्रिपल यूनिट के 6 बायो-टॉयलेट की स्थापना की. टाटा स्टील नोवामुंडी चीफ देवाशीष जेना, टाटा स्टील हेड सेक्युरिटी पद्म शेखर झा, टाटा स्टील सिक्यूरिटी मैनेजर राजीव कुमार सिंह, नोवामुंडी इंस्पेक्टर श्री मिंज, नोवामुंडी थाना प्रभारी बीएल राम, नोवामुंडी बाजार समिति के सदस्य सुनील सिंह, अनवर खान और जीएन झा के अलावा समुदाय, नोवामुंडी पुलिस और टाटा स्टील के कर्मचारियों समेत 200 से अधिक लोगों ने
हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें