बंदगांव : नकटी पंचायत भवन में बुधवार को घाटी नीचे के छह पंचायतों के मुखिया व प्रतिनिधियों की बैठक बीडीओ बुडाय सारु की अध्यक्षता में हुई,
जिसमें मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीअो ने कहा कि मनरेगा मजदूरों राष्ट्रीय बैंक में खाता खुलवा लें, ताकि मजदूरी का भुगतान समय पर हो सके. इसके अलावा पंचायत में शिविर लगा कर जॉब कार्ड बनाने कार्य किया जायेगा. बीडीअो ने बताया कि हर पंचायत में ग्राम सभा कर कमल क्लब की स्थापना की जायेगी, जिसमें 18 से 40 वर्ष तक के युवक को जोड़ना है.
बताया गया कि बीपीएल परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर परिजन पारिवारिक सूची के साथ आवेदन दें, उन्हें सरकारी लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा जंगल क्षेत्र होने के कारण मुखिया अभी से कंबल वितरण के लिए सूची तैयार कर लें, ताकि जाड़े में सूची अनुसार वितरण किया जा सके. बैठक में उप प्रमुख शांति लोहार, मिथुन गागराई, राजेंद्र मेलगांडी, लक्ष्मी जोंको, विजय नाग, सावित्री, सुखमति जोंको, अनिता बोदरा, जितेंद्र महतो, संतोष, सुभाष महतो, भीम, अर्जुन आदि उपस्थित थे.