पंड्राशाली: आचु पुलिया से 50 मीटर दूर पड़ा था शव , शुक्रवार की रात घटना को दिया गया अंजाम
Advertisement
पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
पंड्राशाली: आचु पुलिया से 50 मीटर दूर पड़ा था शव , शुक्रवार की रात घटना को दिया गया अंजाम चाईबासा : पंड्राशाली पुलिस चौकी स्थित चीरू में पत्थर से कूचकर तांतनगर सिदमा निवासी सागर कुंकल की हत्या कर दी गयी. युवक के शव को आचु क्षेत्र स्थित रोरो पुलिया से 50 मीटर दूर पश्चिम की […]
चाईबासा : पंड्राशाली पुलिस चौकी स्थित चीरू में पत्थर से कूचकर तांतनगर सिदमा निवासी सागर कुंकल की हत्या कर दी गयी. युवक के शव को आचु क्षेत्र स्थित रोरो पुलिया से 50 मीटर दूर पश्चिम की ओर से बरामद किया गया. पंड्राशाली पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक आचु क्षेत्र के लोगों ने शनिवार की सुबह रोरो पुलिया से पश्चिम की ओर 50 मीटर दूर एक युवक का शव पड़ा देखा. इसकी सूचना मानकी अर्जुन सिंह बानरा के मार्फत पुलिस को दी गयी. पंड्राशाली चौकी प्रभारी नितिन कुमार सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हत्या में इस्तेमाल पत्थर जब्त. युवक की पत्थर से कूच कर हत्या की गयी है. पुलिस ने हत्या के लिए व्यवहार में लाये गये पत्थर को जब्त कर लिया है. हत्या के पीछे कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. बरहाल पुलिस ने लूट व पुरानी रंजिश को आधार मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement