14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों के साथ प्रबंधन की वार्ता फेल, जारी रहेगा आंदोलन

झींकपानी : चाईबासा स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने को लेकर बुधवार को भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा. दूसरी ओर टेक्नो इंडिया के डायरेक्टर मोहित चट्टोपाध्याय बुधवार को कॉलेज पहुंचे. यहां छात्रों के साथ कॉलेज प्रबंधन की कई घंटे की वार्ता हुई. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए. […]

झींकपानी : चाईबासा स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने को लेकर बुधवार को भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा. दूसरी ओर टेक्नो इंडिया के डायरेक्टर मोहित चट्टोपाध्याय बुधवार को कॉलेज पहुंचे. यहां छात्रों के साथ कॉलेज प्रबंधन की कई घंटे की वार्ता हुई. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. छात्रों ने डायरेक्टर से नाम बदले जाने को लेकर कई सवाल किये.

इसका जवाब नहीं मिलने पर छात्रों ने मोहित को डायरेक्टर मानने से इनकार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद झींकपानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छात्रों को समझाया कि वे शांतिपूर्ण ढ़ंग से अपनी बात रखे. छात्रों के अनुसार डायरेक्टर से पूछा गया कि वे एआइसीइए की बैठक में कब गये. कब-कब पत्राचार किया. इस पर डायरेक्टर गोल मोल जवाब देने लगे.

दोबारा अपील करने पर भी नतीजा क्यों नहीं निकला : छात्रों ने कहा कि वर्ष 2013 में टेक्नो इंडिया कॉलेज कैलेंडे में एडमिशन शुरू हुआ. वर्ष 2014 में टेक्नो इंडिया को गवर्मेंट कॉलेज करने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2014 में ही सरकार ने इसे लेकर नोटिस जारी किया. इसके लिये लिये एआइसीइटी में अपील की गयी. दोबारा 2015 में अपील किये जाने पर भी कोई नतीजा क्यों नहीं निकला.

टेक्नो इंडिया के डायरेक्टर ने विद्यार्थियों से की बात, निदेशक के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए छात्र
डिग्री की सत्यता की जवाबदेही विवि पर : डायरेक्टर
डायरेक्टर ने कहा कि नाम बदलना उनके अधीन नहीं है. यह एआइसीइटी के अधीन है. डिग्री की सत्यता की जवाबदेही यूनिवर्सिटी की है. इस बात से छात्र हंगामा पर उतर आये. छात्रों ने बैठक से इनकार कर दिया और वहीं धरना पर बैठ गये. इसकी सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश दूबे को दी गयी.
एसडीओ ने छात्रों व कॉलेज प्रबंधन से बात की, लेकिन नतीजा नहीं निकला. इस दौरान जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज कुमार झा भी मौजूद थे. छात्रों की मांग थी कि डायरेक्टर कुणाल गांगुली आकर वस्तुस्थिति से अवगत करायें. गांगुली के स्थान पर मोहित चट्टोपाध्याय के आने से छात्र काफी नाराज दिखे.
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
छात्रों ने कॉलेज कैंपस में टेक्नो इंडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि एआइसीइटी से तीन जुलाई को आने वाले निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. टेक्नो इंडिया प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने फर्जीवाड़ा के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel