दस सालों से बड़ाबांबो परिक्षेत्र व रेल आवासों में नहीं थी बिजली
चक्रधरपुर : बड़ाबांबो के रेल आवासों में विद्युत आपूर्ति के लिए थ्री फेज की सुविधा स्थापित की गयी. गुरुवार को वरीय मंडल विद्युत अभियंता चितरंजन मंडल ने बड़ाबांबो के सभी रेल आवासों में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी. इस सुविधा को शुरू करने में सीनियर डीइइ (जी) सीआर मंडल,
मंडल विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार रुलानियां, वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) सुजीत कुमार व आनंद कुमार का योगदान रहा. सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार ने कहा कि करीब दस सालों से बड़ाबांबो परिक्षेत्र व रेल आवासों में बिजली नहीं थी. इसे स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर से थ्री फेज सुविधा स्थापित करने से रेल आवासों में बिजली बहाल हो गयी है. पूर्व में केवल स्टेशन भवन तक ही सीमित थी. वहीं बड़ाबांबो के रेल आवासों में बिजली बहाल होने से कर्मचारियों में हर्ष है. 12 रेलवे क्वार्टर व आस पास के इलाके में बिजली लौट आयी है.