चक्रधरपुर : प्रखंड के होयोहातु पंचायत अंतर्गत माइलपीड़ गांव में मंगलवार को दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला संपन्न हो गया. मेला में उपर टोला व नीचे टोला के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत पेश किया. बेहतर नृत्य प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मुख्य अतिथि आजसू नेता रामलाल मुंडा ने पुरस्कृत किया.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि छऊ नृत्य के माध्यम से हमारे सांस्कृति जीवित है. नृत्य के माध्यम से विभिन्न राज्य की सांस्कृतिक झलकती है. मौके पर उपमुखिया शिवमार गागराई, अंकित महतो,अनिल मुंडा, मानिक मुंडा, आनंद गंजू, आनंद महतो आदि मौजूद थे.