कविता पाठ प्रतियोगिता में तृप्ति, आयन व सुदीप्ता को प्रथम पुरस्कार
Advertisement
बच्चों के नृत्य-गीत ने दर्शकों का मनमोहा
कविता पाठ प्रतियोगिता में तृप्ति, आयन व सुदीप्ता को प्रथम पुरस्कार चक्रधरपुर : बेंगोल क्लब चक्रधरपुर में रविवार की शाम में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की अोर से कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तीन अलग-अलग समूह में बांट कर कविता पाठ कराया गया. पहले समूह ‘रंगों’ में […]
चक्रधरपुर : बेंगोल क्लब चक्रधरपुर में रविवार की शाम में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की अोर से कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तीन अलग-अलग समूह में बांट कर कविता पाठ कराया गया. पहले समूह ‘रंगों’ में 12 वर्ष तक के 18 बच्चे शामिल हुए. इसमें तृप्ति मुखर्जी प्रथम, जयना मुंशी द्वितीय एवं तीसरा स्थान सानंन्दिता मुखर्जी को मिला. दूसरे समूह में 12 से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हुए.
इसका शीर्षक प्रश्न था. इस समूह में कुल 4 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें आयन मित्र प्रथम, साईं तराना चौधरी द्वितीय एवं देवोलीना मुखर्जी को तीसरा स्थान मिला. तीसरे समूह में 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी शामिल हुए, जिसका विषय परिचय था. इस समूह में कुल पांच प्रतिभागी शामिल हुए. सुदीप्ता चट्टराज प्रथम, बाप्पा मित्र द्वितीय तथा बंडामुंडा से आये संजय चौधरी को तीसरा स्थान मिला. सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
संस्था के प्रवीर प्रमाणिक, सचिव श्रीकांत मजुमदार, मृत्युंजय चौधरी, विप्रा बोस, माधुरी प्रमाणिक ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर नृत्य-संगीत पेश करने व विचार रखने वालों में पापिया भट्टाचार्य, श्यामा सिंहा, पुलक चक्रवर्ती, मीनू मित्र, संगीता राय, जयंती दास, तुहिना चौधरी, रतन चटर्जी, साइनी चक्रवर्ती, मौटूसी मुंशी आदि शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बनश्री मजुमदार, सोमा चौधरी, रत्ना घोष, विभास राय, तापस मुखर्जी, सोमा मुखर्जी, रोबीन घोष का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement