कुजू नदी बालू घाट टेंडर की होगी जांच
चाईबासा : सदर प्रखंड के कुजू नदी बालू घाट टेंडर की जांच होगी. कुजू नदी बालू घाट टेंडर में मानकों और नियमों को पूरा नहीं करने का आरोप है. टेंडर में अनियमितता बरते जाने के आरोप के बाद खान निदेशक ने इसकी जांच का आदेश दिये हैं. जांच की पहली कड़ी में खान निदेशक ने टेंडर से जुड़ी तमाम जानकारियां डीसी से मांगी है. तमाम जानकारियां बिंदुवार रूप से मांगी गयी हैं. खान निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि कुजू नदी बालू घाट में हुई अनियमितता की जांच के संबंध में मांगी गयी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. इस कारण तमाम रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करायी जाये.
कुजू नदी बालू घाट टेंडर में मानकों और नियमों को पूरा नहीं करने का आरोप है
