रेलवे क्षेत्र : डीप बोरिंग का मोटरपंप जला
चक्रधरपुर : रेलवे के आरइ कॉलोनी में मोटरपंप जल गया है. इससे डीप बोरिंग से जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. मंगलवार की रात बदाम चौक के एक डीप बोरिंग में लगा मोटरपंप जल गया. इससे डीप बोरिंग से टंकी तक होने वाला जल संग्रह बंद हो गया. बुधवार रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने मोटरपंप के मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है.
पंप को देर रात तक दुरुस्त कर लिये जाने की संभावना है. इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रेल आवासों के पाइप लाइन को फिल्टर हाउस से जोड़ कर जलापूर्ति की जा रही है. कर्मचारियों के मुताबिक डीप बोरिंग का समरसेबल मशीन के बनने में समय लग सकता है. इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रेल आवासों में जलापूर्ति की जा रही है.
