देखते ही देखते धधक उठी क्रिस्टल थर्मोटेक
Advertisement
चांडिल. प्रखंड मुख्यालय के सामने है थर्मोकोल प्लेट बनाने वाली कंपनी
देखते ही देखते धधक उठी क्रिस्टल थर्मोटेक चांडिल : चांडिल प्रखंड मुख्यालय के सामने कटिया में स्थित क्रिस्टल थर्मोटेक कंपनी में रविवार की रात भीषण आग लग गयी. इससे कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. कंपनी का प्रोडक्शन हाउस और उसमें लगी मशीनें पूरी तरह खाक हो गयीं. जानकारी के अनुसार रविवार की […]
चांडिल : चांडिल प्रखंड मुख्यालय के सामने कटिया में स्थित क्रिस्टल थर्मोटेक कंपनी में रविवार की रात भीषण आग लग गयी. इससे कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. कंपनी का प्रोडक्शन हाउस और उसमें लगी मशीनें पूरी तरह खाक हो गयीं.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 2.45 बजे थर्मोकोल प्लेट बनाने वाली क्रिस्टल कंपनी में अचानक आग लग गयी. इससे कंपनी की कीमती मशीनें व अन्य सामान राख हो गये. आग की लपटें इतनी ऊंची और तेज थीं कि कंपनी की एस्बेस्टस की छत भी पूरी तरह जल गयी.
चल रहा था काम, मची अफरा-तफरी : जब कंपनी के प्रोडक्शन हाउस में आग लगी, तब वहां काम चल रहा था. 30 लोग ड्यूटी पर थे. अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. मजदूर इधर-उधर भागने लगे. इस बीच कुछ कर्मचारियों ने कंपनी में लगे अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिली. आग की लपटें बढ़ता देख कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद चार अग्निशमन वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
कंपनी में आग कैसे लगी इसकी सही और पुख्ता जानकारी नहीं है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. इसमें कंपनी को करीब 12-15 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. सही आंकलन टेक्नीशियन द्वारा मशीनों की जांच करने के बाद ही हो सकेगा.
विजय मित्तल, कंपनी के मालिक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement