प्रत्येक दुकानदार से वसूला जायेगा प्रति स्क्वायर फीट चार रुपये किराया
Advertisement
निर्धारित टैक्स नहीं देने पर छीन जायेगा दुकान का स्वामित्व
प्रत्येक दुकानदार से वसूला जायेगा प्रति स्क्वायर फीट चार रुपये किराया चाईबासा : नगर पर्षद(नप) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुकादारों से शीघ्र ही नया टैक्स वसूला जायेगा. अगर दुकानदार नये टैक्स नहीं देते है और इसका विरोध करते है तो नगर पर्षद उनके दुकानों का स्वामित्व छीन लेगी. पहले नगर पर्षद अपने दुकानों से […]
चाईबासा : नगर पर्षद(नप) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुकादारों से शीघ्र ही नया टैक्स वसूला जायेगा. अगर दुकानदार नये टैक्स नहीं देते है और इसका विरोध करते है तो नगर पर्षद उनके दुकानों का स्वामित्व छीन लेगी.
पहले नगर पर्षद अपने दुकानों से एक निर्धारित भाड़ा लेती थी. लेकिन पिछले साल अक्तूबर माह में दुकान भाड़े को संशोधन करते हुए नया दर लागू किया गया था. संशोधित दर के हिसाब से अब प्रत्येक दुकानदार से चार रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से भाड़ा वसूला जायेगा.
संशोधन दुकान भाड़े को नगर पर्षद की बोर्ड ने पारित कर दिया है. लेकिन नगर पर्षद अब तक नये दर के तहत किसी दुकानदार से भाड़े की वसूली नहीं कर पायी है. मई महीने से नये दर में भाड़ा संग्रह किये जाने को लेकर नगर पर्षद दुकानदारों को जानकारी दे रही है. नगरपर्षद के अंतर्गत कुल 326 दुकान आते हैं. जिनमें नीमडीह के 10 दुकान बंद हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement