नयी पीढ़ी को परंपरा से जोड़ना जरूरी : नागेंद्र
चाईबासा : माज की कुल देवी मां मथुरासिनी की अाराधना समाज में एकता बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण है. मां की अाराधना से हमें संस्कृति बचाये रखने में सहयोग मिलता है. उक्त बातें को-ऑपरोटिव बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने कहीं. वे सोमवार को पिल्लई हॉल में माहुरी नवयुवक समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. प्रसाद ने कहा कि नयी पीढ़ी को परंपरा की जानकारी देनी चाहिए.
कार्यक्रम की शुरुआत नोगेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता गणेश राम व अधिवक्ता ओंकार प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अधिवक्ता गणेश राम व अधिवक्ता ओंकार प्रसाद ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभा को निखारने व मंच प्रदान करता है. इस दौरान समाज के बच्चों व महिलाओं के बीच प्रतियोगिताएं हुयीं. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया.
मंच का संचालन लोकिता कुमारी व नीता कुमारी ने किया. बच्चों के लिए नृत्य, गीत व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. इस दौरान माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, दिलीप राम, सीमा देवी, शीला प्रसाद, धीरज कुमार आदिन ने भी अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में माहुरी नवयुवक समिति के धीरज कुमार, संदीप राम सोनू, विकास, विशाल, पवन राम, अंकित गुप्ता सक्रिय रहे.