चक्रधरपुर : कब्र खोद कर कब्रिस्तान से पटरा व लकड़ी की चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसके खिलाफ चक्रधरपुर थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व वार्ड पार्षद रूबी कौशर के ससुर सह केबुल संचालक मकसूद आलम के पिता अब्दुल कयूम का देहांत बुधवार को हो गया था. उन्हें पुरानी बस्ती मुसलिम कब्रिस्तान में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे दफनाया गया था. सुबह जब परिजन कब्र में फातिहा पढ़ने और खुशबू डालने गये, तो देखा कि कब्र की मिट्टी हटी हुई है और दो कमरबल्ला (कमर के सामने रखी गयी लकड़ी) को छोड़ कर सभी पटरा (चौड़ी लकड़ी) की चोरी कर ली गयी थी.एक रात में ही कब्र से लकड़ी गायब होने पर परिजन हलकान हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
रात में शव दफन, सुबह कब्र की लकड़ी गायब
चक्रधरपुर : कब्र खोद कर कब्रिस्तान से पटरा व लकड़ी की चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसके खिलाफ चक्रधरपुर थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व वार्ड पार्षद रूबी कौशर के ससुर सह केबुल संचालक मकसूद आलम के पिता अब्दुल कयूम का देहांत बुधवार को […]
शव की हुई जांच : घटना बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी विधायक शशिभूषण सामाड व चक्रधरपुर थाना प्रभारी रतन कुमार को दी गयी. विधायक व पुलिस की टीम कब्रिस्तान पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. लोगों को शक था कि कहीं शव के अंग नहीं निकाल लिये गये हों. इसलिए पूरे कब्र को खोद कर शव के शरीर की जांच की गयी. शव सुरिक्षत था. इसके बाद कब्र को फिर बंद कर दिया गया. मृतक के पुत्र मकसूद आलम ने चक्रधरपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कई मुसलिम संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement