Advertisement
छह लाख गबन में दो गये जेल
चाईबासा : जमीन खरीदने के लिए बतौर अग्रिम छह लाख रुपये हड़पने के दो आरोपियों को मुफ्फसिल पुलिस ने शुक्रवार जेल भेज दिया. मतकमहातु निवासी मानकी देवगम व चंद्रमोहन देवगम को गुरुवार उनके आवास गिरफ्तार किया गया था. डुमरडीहा निवासी सुशीला देवगम ने छह माह पूर्व शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि […]
चाईबासा : जमीन खरीदने के लिए बतौर अग्रिम छह लाख रुपये हड़पने के दो आरोपियों को मुफ्फसिल पुलिस ने शुक्रवार जेल भेज दिया. मतकमहातु निवासी मानकी देवगम व चंद्रमोहन देवगम को गुरुवार उनके आवास गिरफ्तार किया गया था. डुमरडीहा निवासी सुशीला देवगम ने छह माह पूर्व शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
जिसमें उन्होंने बताया कि उसके पति दुर्योधन देवगम ने मतकमहातु के मानकी देवगम व चंदमोहन देवगम से जमीन खरीदने के लिए 6 लाख रुपये अग्रिम दिये था. जमीन खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी. इस बीच पति का निधन हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उनके पति द्वारा दिये गये 6 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement