चक्रधरपुर : एक आदिवासी युवती का अपहरण कर बलात्कार करने और 40 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिये जाने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीया युवती रूबी (काल्पनिक नाम) नोवामुंडी प्रखंड के कुंदरूजूर गांव में रहती है. उसने बताया कि एक दिन उसके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया. उसने अपना नाम, पता और मेरे पूरे परिवार के बारे में बताया. मुझे लगा कि वह मेरे परिवार के सदस्यों से जुड़ा हुआ है. युवक ने पिता का नाम कांडे व मां का नाम पुचमुरी और गांव सिंदुरी कुजूर बताया.
