चाईबासा : साइबर अपराधियों ने सस्ता लोन देने का झांसा देकर शहर के टुसा सरदार स्कूल के शिक्षक दीपक तुबिद से 48,000 रुपये ठग लिया. शिक्षक की शिकायत पर मुफ्फसिल पुलिस ने रीना, सौरव, रोहन व विद्या के खिलाफ जालसाजी व ठगी का मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार दीपक के पास 20 अक्तूबर को फोन आया था.
फोन करने वालों ने उन्हें सस्ते व अच्छा लोन का झांसा दिया. इसके एवज में उन्हें 48 हजार रुपये आइसीआइसीआइ बैंक में जमा करने को कहा गया था. पैसा जमा होने के बाद ठगों ने उनसे संपर्क करना छोड़ दिया था. परेशान होकर शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.