चक्रधरपुर : आइजी आशिष बत्रा ने बुधवार को चक्रधरपुर के लोगों से पूछताछ कर विगत तीन जनवरी को चक्रधरपुर में दो गुटों के बीच मारपीट व गुदड़ी बाजार में घटी आगजनी घटना की जानकारी हासिल करने के लिये लोगों से पूछताछ की. आइजी श्री बत्रा गुदड़ी बाजार जाकर पीड़ित लोगों से मिले तथा घटना के संदर्भ में पूछताछ की.
इसके बाद चक्रधरपुर थाना परिसर में एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ आइजी ने पूछताछ की. अशोक षाड़ंगी, संजय मिश्रा, कमल देव गिरी, मो निसार, मो प्रिंस, अनवर खान, शेष नारायण लाल, काका कदम, राजेश शर्मा, समेत दर्जनों लोगों के साथ बारी-बारी से पूछताछ की.